अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का भारत दौरा, तैयारियों में जुटा अहमदाबाद कॉर्पोरेशन

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का भारत दौरा, तैयारियों में जुटा अहमदाबाद कॉर्पोरेशन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने के आखिरी हफ्ते में भारत दौरे पर आऐंगे. ट्रंप गुजरात जाएंगे, जिसके मद्देनजर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे की तैयारियों में जुट गया है. वहीं बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये भारत में पहला दौरा होगा जिसे दोनों देश खास बनाने में जुटे हुए हैं.

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती आश्रम भी जाएंगे. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को एयरपोर्ट से मोटेरा सरदार पटेल स्टेडियम पहुंचेंगे. जहां मोटेरा स्टेडियम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके साथ होंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. साथ ही यहीं से 'केम छो ट्रंप' के जरिए लोगों को सम्बोधित करेंगे. यहां से राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी आश्रम जाएंगे जहां गांधी प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट यानी साबरमती रिवरफ्रंट भी ट्रंप जाएंगे. इसके लिए अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. यहां की सड़क को दोबारा बनाया जा रहा है तो वहीं सड़क के पास में बने फुटपाथ को भी ठीक किया जा रहा है. 

ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया 24-25 फरवरी को भारत के दौरे पर आएंगे. राष्ट्रपति ट्रंप की यह यात्रा दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी. इस यात्रा के जरिए अमेरिकी और भारतीय लोगों के बीच स्थायी संबंधों को और मजबूती मिलेगी.