बाइडन और पीएम मोदी की दोस्ती बहुत व्यवहारिक...भारत को लेकर अमेरिका का बड़ा बयान

बाइडन और पीएम मोदी की दोस्ती बहुत व्यवहारिक...भारत को लेकर अमेरिका का बड़ा बयान

इंडोनेशिया के बाली में होने वाले जी-20 सम्मेलन से पहले अमेरिका ने भारत को लेकर बड़ी बात कही है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता से पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच बेहद उपयोगी और व्यवहारिक संबंध हैं। 

व्हाइट हाउस में गुरुवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अमेरिकी एनएसए जैक सुलिवेन ने कहा, राष्ट्रपति जो बाइडन के पदभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहले ही व्हाइट हाउस आ चुके हैं। इसके अलावा दोनों कई मौकों पर भी व्यक्तिगत रूप से मिल चुके हैं। वहीं फोन और वीडियो के माध्यम से भी दोनों के बीच कई बार बात हुई है। 

उन्होंने कहा, भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के लिए दोनों नेता कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर समान हितों को साझा करते हैं और मिलकर काम करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा, इन सभी बातों को देखते हुए कहा जा सकता है कि दोनों नेताओं के बीच बहुत ही प्रोडक्टिव और व्यवहारिक रिश्ते हैं।