मातृत्व अवकाश पर थी महिला कर्मचारी, मेटा ने मेल कर नौकरी से निकाले जाने का सुना दिया फरमान

मातृत्व अवकाश पर थी महिला कर्मचारी, मेटा ने मेल कर नौकरी से निकाले जाने का सुना दिया फरमान

मेटा की एक महिला कर्मचारी एनेका पटेल हाल ही में मां बनीं थीं। वह इस वक्त मातृत्व अवकाश पर थीं और अपनी तीन माह की बेटी इमीलिया की देखभाल कर रही थीं। इसी बीच एक दिन देर रात करीब तीन बजे अपनी बेटी को देखने लिए उठीं। इस दौरान उन्होंने अपना आधिकारिक ईमेल चेक किया। उन्हें कंपनी में छंटनी से जुड़ा मार्क जकरबर्ग के  मेल आने की उम्मीद थी और ऐसा हुआ भी। एनेका मेटा में कम्यूनिकेशन मैनेजर के पद पर थी। उनकी मैटरनिटी लीव (मातृत्व अवकाश) अगले साल फरवरी में पूरी हो रही थी, पर छंटनी ने उनका कंपनी के साथ सफर यही खतम कर दिया।

एनेका पटेल उन 11,000 कर्मचारियों में से एक हैं, जिन्हें बुधवार को फेसबुक की मूल कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स ने नौकरी से निकाल दिया था। लिंक्डइन पर एनेका पटेल ने लिखा कि आज सुबह मुझे पता चला कि मैं मेटा लेऑफ से प्रभावित 11,000 कर्मचारियों में से एक हूं। इससे मुझे बहुत तकलीफ हुई, क्योंकि मैं इस समय मैटरनिटी लीव पर थी।