भूकंप के बाद क्यों बार-बार महसूस किए जा रहे हैं झटके, क्या पहले भी ऐसी तबाही देख चुका है तुर्किये?

भूकंप के बाद क्यों बार-बार महसूस किए जा रहे हैं झटके, क्या पहले भी ऐसी तबाही देख चुका है तुर्किये?

तुर्किये समेत चार देशों में भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है। सबसे ज्यादा असर तुर्किये में हुआ है। यहां सैकड़ों इमारतें धराशायी हो गईं। तुर्किये और सीरिया में अब तक कम से कम पांच हजार लोग मारे गए हैं। करीब 15,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, तुर्किये (पूर्व नाम तुर्की) में आया भूकंप 18 किलोमीटर की गहराई में था जिसका केंद्र सीरिया की उत्तरी सीमा के पास दक्षिणी तुर्किये था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई। शुरुआती भूकंप के बाद आये कई झटकों ने दोनों देशों को हिलाकर रख दिया। भूकंप का असर लेबनान और इस्राइल पर भूकंप का केंद्र गजियांतेप से करीब 33 किलोमीटर दूर था। यह सीरियाई सीमा से करीब 90 किलोमीटर दूर उत्तर में है। भूकंप के बाद करीब 20 झटके महसूस किए गए, जिनमें से सबसे शक्तिशाली झटका 6.6 की तीव्रता का था।