पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स फर्जी, इमरान खान को नहीं दिया न्योता: रूस

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स फर्जी, इमरान खान को नहीं दिया न्योता: रूस

पाकिस्तान को मंगलवार को उस वक्त शर्मिंदगी झेलनी पड़ी जब रूस ने पाक मीडिया के उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया कि इमरान खान को ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम (EEF) के लिए न्योता दिया गया है। सितंबर में होने वाली EEF मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि हैं और पाकिस्तानी मीडिया जोर-शोर से बता रहा था कि इसके लिए इमरान खान को भी न्योता मिला है, जिसे उन्होंने कबूल कर लिया है। रूस के खंडन के बाद पाकिस्तान को भी स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज करने के लिए मजबूर होना पड़ा। 

रूस के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम (EEF) के लिए इमरान खान को न्योता नहीं दिया गया है। रूस के शहर व्लादिवोस्तोक में 4 से 6 सितंबर तक होने वाले EEF मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। 

रूस के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, 'हमें उम्मीद है कि मंगोलिया के राष्ट्रपति एच. बट्टुलगा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मलयेशिया के पीएम महातिर मोहम्मद और जापान के पीएम शिंजो आबे प्रिमोर्ये की राजधानी (व्लादिवोस्तोक) में आएंगे।'