खेल-खेल में चार युवाओं ने हैक किए थे ओबामा, बिल गेट्स समेत 130 हस्तियों के ट्विटर अकाउंट 

खेल-खेल में चार युवाओं ने हैक किए थे ओबामा, बिल गेट्स समेत 130 हस्तियों के ट्विटर अकाउंट 

हाल ही में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स समेत 130 बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक करने वालों का खुलासा हो गया है। चार युवा हैकरों ने इस करतूत को खेल-खेल में ही अंजाम दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हैकिंग में किसी बडे़ साइबर अपराधियों का हाथ नहीं था। चारों हैकर ऑनलाइन हैंडल्स की खरीद-फरोख्त करने वाले ऑनलाइन कम्युनिटी प्लेटफॉर्म ‘ओजीयूजर्सडॉटकाम’ पर मिले थे।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘ओजीयूजर्सडॉटकाम’ पर ही हैकरों को ट्विटर का बेहद अहम टूल हाथ लगा था, जिसकी मदद से हैकिंग को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि तीन हैकरों के ऑनलाइन मोनिकर यानी ऑनलाइन रखे जाने वाले फर्जी नामों का भी पता चला। रिपोर्ट में बताया गया है कि इन तीनों के ऑनलाइन नाम थे, एलओएल, एवर सो एनक्सस और किर्क।
इनमें से किर्क ही वह शख्स था, जिसके पास ट्विटर का एक बेहद संवेदनशील टूल था। इस टूल की मदद से किसी भी ट्विटर अकाउंट को नियंत्रित किया जा सकता था। उसने इस टूल को दो लोगों के साथ शेयर किया। इसके बाद इन लोगों ने एक और साथी के साथ मिलकर मशहूर हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए।
कर्मचारियों संग मिलकर हैकर्स ने की सेंधमारी: ट्विटर
ट्विटर ने मशहूर हस्तियों के अकाउंट हैक करने की घटना पर सफाई देते हुए शनिवार को कहा, हैकर्स न सोशल इंजीनियरिंग स्कीम के जरिए कुछ कर्मचारियों को निशाना बनाया। उन्होंने ट्विटर की आंतरिक प्रणाली तक पहुंचने के लिए कुछ कर्मचारियों को जाल में फंसाया और टू फैक्टर प्रोटेक्शन के जरिए इंटरनल सिस्टम तक पहुंच बनाई।

हम जानते हैं कि हैकर्स ने 130 ट्विटर अकाउंट को निशाना बनाने के लिए हमारी आंतरिक सपोर्ट टीम के लिए उपलब्ध उपकरणों का इस्तेमाल किया। हैकर्स इन अकाउंट में से 45 अकाउंट का पासवर्ड रीसेट करने, लॉगइन करने और ट्वीट करने में सक्षम थे।