वापस बीईओ आफ़िस में फ़िर से 'अटेचमेन्ट' की जुगाड़ लहा रहा 'दलाल' सुरेश पन्वार

वापस बीईओ आफ़िस में फ़िर से 'अटेचमेन्ट' की जुगाड़ लहा रहा 'दलाल' सुरेश पन्वार

वापस बीईओ आफ़िस में फ़िर से 'अटेचमेन्ट' की जुगाड़ लहा रहा 'दलाल' सुरेश पन्वार

बीईओ आफ़िस खरगोन के विवादास्पद दलाल सहायक ग्रेड-2 सुरेश पन्वार ने अभी भी हार नहीं मानी है. जनपद पंचायत भगवानपुरा में स्थानान्तरण के अपने प्रशासनिक आदेश में संशोधन करवा कर कन्या हायर सेकेण्डरी क्रमांक 1 में तबादला करवाने के बाद अब सुरेश पन्वार फ़िर से बीईओ आफ़िस में अटेच होने की जुगत में लगा हुआ है.

खबर इंडिया के खुलासो के बाद खरगोन बीईओ आफ़िस के 'दलाल' सहायक ग्रेड-2 सुरेश पन्वार और सहायक आयुक्त कार्यालय के चार विवादास्पद कर्मचारियो के  स्थानान्तरण आदेश 3 अगस्त को ही जारी कर दिए गए थे. इसके बाद पान्चो के रिलिव लेटर भी जारी कर दिए गए. बाकी के चार कर्मचारी तो नई जगह ज्वाईन हो गए हैं, लेकिन बीईओ आफ़िस को अपनी बपौती समझने वाला सुरेश पन्वार अभी भी आफ़िस छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. सुरेश पन्वार का स्थानान्तरण जनपद पंचायत भगवानपूरा हुआ था. लेकिन एक लाख रुपए देकर उसने आदेश खरगोन के लिए ही सन्सोधित करवा लिया.

सूत्रो के मुताबिक सुरेश पन्वार बीईओ आफ़िस में अपनी जमी जमाई दूकानदारी नहीं छोड़ना चाहता. इसी के चलते एक महीने तक तो उसने तबादला आदेश तक नहीं लिया, लेकिन जब सहायक आयुक्त जे एस डामोर ने बीईओ कुशवाह को बुलाकर खरी खोटी सुनाई, तब जाकर पन्वार ने आदेश लिया.

खरगोन में फ़िर से जम जाने के बाद अब सुरेश पन्वार फ़िर से बीईओ आफ़िस में आने के लिए नया षडयन्त्र रच रहा है.

सुत्रो के मुताबिक सुरेश पन्वार की जगह भीकनगान्व बीईओ आफ़िस के बाबू गजेंद्र राठोड का आदेश खरगोन आफ़िस के लिए हुआ था. लेकिन सुरेश पन्वार ने गजेंद्र राठोड को डरा धमकाकर अभी तक ज्वाईन नही करने दिया है.

सुरेश पन्वार के आगे सहायक आयुक्त जे एस डामोर की भी नहीं चल पा रही है, जिसके चलते एक महीने से भी ज्यादा वक्त तक खरगोन बीईओ आफ़िस में ज्वाईन नहीं करने वाले गजेन्द्र राठोड के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जा रही है.