'दलाल' लेखापाल राजेन्द्र वर्मा के खिलाफ आयकर विभाग में शिकायत दर्ज

'दलाल' लेखापाल राजेन्द्र वर्मा के खिलाफ आयकर विभाग में शिकायत दर्ज
'दलाल' लेखापाल राजेन्द्र वर्मा के खिलाफ आयकर विभाग में शिकायत दर्ज

जनजातीय कार्य विभाग खरगोन कार्यालय के पूर्व विवादास्पद 'दलाल' लेखापाल राजेन्द्र वर्मा के खिलाफ गुरूवार (26 सितम्बर) को आयकर विभाग की भोपाल ईकाई में शिकायत आधिकारिक रूप से दर्ज हो गई. राजेन्द्र वर्मा के खिलाफ यह शिकायत सहायक आयुक्त कार्यालय की निर्माण शाखा में 3.80 लाख रुपये के फ़र्जी बिल ठेकेदारो के खाते में लगाने के मामले में की गई है.

सभी सबुतो, निर्माण शाखा के रजिस्टर के दस्तावेज और रिकार्डिग की सत्यता की जांच के बाद शिकायत गुरूवार को आधिकारिक तौर पर दर्ज कर ली गई. शिकायत खबर इंडिया के मध्य प्रदेश के ब्युरो चीफ़ रोहन पन्वार द्वारा की गई.

खबर इंडिया ने 2 सितम्बर को खुलासा किया था कि एक मामुली लेखापाल होने के बाद भी अनुपातहीन सम्पति अर्जित करने वाले राजेन्द्र वर्मा ने अपनी दो बेटियों की शादिया शाही अंदाज में खरगोन के सबसे बड़े मेरिज गार्डन राधाकुन्ज से की थी. 

इस शाही शादी में खर्च हुए तीन लाख अस्सी हजार रुपए राजेन्द्र वर्मा ने निर्माण शाखा में ठेकेदारो के खातो में जुड़वा दिए थे. खबर इंडिया के पास ठेकेदारो के नाम, बयान, रिकार्डिग और जुड़ी हुई राशि की तारीख और सभी दस्तावेज मौजूद हैं, जिन्हें एक महीने पहले ही शिकायत के आवेदन के साथ संलग्न कर दिया गया था.

आयकर विभाग को सभी सबूतो के साथ यह शिकायत बेनामी सम्पति लेनदेन अधिनियम 1988 की धारा 24(3) के तहत की गई है.