कर्नाटक: 'अल्पमत' में कुमारस्वामी सरकार, अब बीजेपी के पक्ष में नंबरगेम

कर्नाटक: 'अल्पमत' में कुमारस्वामी सरकार, अब बीजेपी के पक्ष में नंबरगेम

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सबसे कम सीट जीतने के बावजूद जनता दल सेकुलर को सत्ता मिली और कांग्रेस के समर्थन से एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बन गए. लेकिन मई 2018 में सत्ता की कमान मिलने से अब तक उनका सफर बेहद चुनौतियों भरा रहा है और अब हालात ये आ पहुंचे हैं कि उनकी सरकार गिरने की कगार पर खड़ी है. कांग्रेस के 10 और जेडीएस के 3 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं, जबकि एक निर्दलीय ने सरकार से समर्थन वापस लेते हुए बीजेपी के समर्थन का ऐलान कर दिया है. इस पूरे सियासी घटनाक्रम के बाद विधानसभा के समीकरण ऐसे हो गए हैं कि भारतीय जनता पार्टी बहुमत की स्थिति में नजर आ रही है.

कर्नाटक विधानसभा में कुल 225 सदस्य होते हैं, इनमें एक सदस्य मनोनीत होता है. मई 2018 में पहले 222 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए और बाकी 2 सीटों पर बाद में चुनाव हुए. सभी चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी के विधायकों की कुल संख्या 105 हो गई, जबकि एक निर्दलीय के शामिल होने के बाद कांग्रेस 80 पर आ गई (इसमें विधानसभा स्पीकर भी शामिल है) और जेडीएस की संख्या 37 रही. वहीं, एक निर्दलीय और एक बीएसपी विधायक ने गठबंधन सरकार को समर्थन दिया. इस तरह कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार 118 विधायकों (कांग्रेस-79, जेडीएस-37, निर्दलीय-1, बीएसपी-1) के समर्थन से चल रही थी. अब इस एक निर्दलीय विधायक नागेश ने भी कुमारस्वामी सरकार से समर्थन वापस ले लिया. जबकि बीएसपी विधायक का समर्थन जारी है.