'रिलीव' होने की औपचारिकता निभाकर छह महीने बाद भी एसी आफ़िस में टिका है कीड़ा अधिकारी अश्विन गुप्ता

'रिलीव' होने की औपचारिकता निभाकर छह महीने बाद भी एसी आफ़िस में टिका है कीड़ा अधिकारी अश्विन गुप्ता
'रिलीव' होने की औपचारिकता निभाकर छह महीने बाद भी एसी आफ़िस में टिका है कीड़ा अधिकारी अश्विन गुप्ता

सहायक आयुक्त कार्यालय खरगोन का विवादास्पद क्रीडा अधिकारी रिलीव' होने की औपचारिकता निभाकर छह महीने बाद भी एसी आफ़िस में टिका हुआ है. मामले को लेकर एसी आफ़िस में तमाम तरह की चर्चाए हैं. गौरतलब है कि इस साल फ़रवरी में खबर इंडिया ने खुलासा किया था कि अश्विन गुप्ता रिलीव कर दिए जाने केबाद भी 'सेटिन्ग' करके एसी आफ़िस में ही टिका हुआ है.

31 जनवरी को तत्काल प्रभाव से 'कार्यमुक्त' किए गए सहायक आयुक्त कार्यालय खरगोन के क्रीडा अधिकारी अश्विन गुप्ता के गड़बड़झाले में खुलासा हुआ था कि कन्या उमावि क्रमांक 1 के प्राचार्य के मुताबिक सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने उन्हें गुप्ता को एसी आफ़िस में ही काम करने का मौखिक तौर पर बोल दिया है.

गौरतलब है कि 31 जनवरी को ही सहायक आयुक्त जेएस  डामोर द्वारा 'तत्काल प्रभाव' से उसकी मूल संस्था कन्या उमावि क्रमांक 1 के लिए कार्यमुक्ति का आदेश जारी कर दिए जाने के बावजूद अश्विन गुप्ता अभी भी  एसी आफ़िस में ही ड्युटी बजा रहा है. सहायक आयुक्त जे एस डामोर की प्रभावहीन और लचर कार्यप्रणाली का फ़ायदा उठाकर अश्विन गुप्ता आज दिनांक तक भी एसी आफ़िस में ही टिका हुआ है.

इस बारे में जब खबर इंडिया के रिपोर्टर ने कन्या उमावि क्रमांक 1 के प्राचार्य आरपी गुप्ता से पूछताछ की तो उन्होने बताया कि सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने अश्विन गुप्ता को एसी आफ़िस में भी अतिरिक्त कार्य करते रहने का मौखिक आदेश दिया है. श्री गुप्ता ने यह भी स्वीकार किया कि इस बारे में उन्हें कोई आधिकारिक आदेश प्राप्त नहीं हुआ है.