कोरोना के कारण आईसीसी ने टाला टी20 वर्ल्ड कप, अब आईपीएल के लिए रास्ता साफ

कोरोना के कारण आईसीसी ने टाला टी20 वर्ल्ड कप, अब आईपीएल के लिए रास्ता साफ

इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलिया में इसी साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप कोविड-19 महामारी के कारण सोमवार को स्थगित कर दिया। इससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए अक्टूबर-नवंबर मे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है।

आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2020 को कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है।’

टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना था लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मई के महीने में ही आईसीसी को सूचित कर दिया था कि मौजूदा परिस्थितियों में टूर्नमेंट की मेजबानी करना लगभग असंभव होगा। 16 अंतरराष्ट्रीय टीमों के लिए आइसोलेशन का इंतजाम करना मुश्किल होगा।

भारत में भी कोरोना वायरस के मामलों में काफी इजाफा हुआ है, अगर ऐसे में आईपीएल का आयोजन होता है तो केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने पर इसे यूएई में कराया जा सकता है। बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल के एक सदस्य ने बताया, ‘पहला कदम एशिया कप को स्थगित करना था जो हो गया। वर्ल्ड कप पर फैसले के बाद ही हम अपनी योजना पर आगे बढ़ सकते हैं।'