कॉम्प्रोमाइज करने से इनकार किया तो प्रड्यूसर ने फिल्म से आउट कर दिया: मंजरी फडनिस

कॉम्प्रोमाइज करने से इनकार किया तो प्रड्यूसर ने फिल्म से आउट कर दिया: मंजरी फडनिस

'रोक सको तो तो रोक लो', 'जाने तू या जाने न' और 'ग्रैंड मस्ती' जैसी कई अन्य फिल्मों में मुख्य भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री मंजरी फडनिस ने बॉलिवुड में डेढ़ दशक पूरे कर लिए हैं। इन 15 सालों में मंजरी ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है। इन दिनों मंजरी भारत के 50 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी इंटरनैशनल फिल्म इंटरडिपेंडेंस के प्रीमियर के लिए गोवा के पणजी में आई हैं।

इफ्फी 2019 में वह अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं, इसी दौरान हुई हमसे खास बातचीत में मंजरी ने अपने 15 साल के करियर पर बात करते हुए बताया कि कैसे कई बड़े निर्माताओं द्वारा जब काम के बदले कॉम्प्रोमाइज करने की बात की तब उन्होंने अपनी काबिलियत पर भरोसा जताते हुए, बड़े निर्देशकों और बड़े स्टार्स की फिल्मों से चुपचाप किनारा कर लिया।

बॉलिवुड में काम के लिए कॉम्प्रोमाइज भी होता है, मेरे सामने जब भी कोई ऐसी सिचुवेशन आई मैंने साइन की हुई कई फिल्में छोड़ दीं। कॉम्प्रोमाइज के मामले में मेरे साथ जो भी अनुभव रहे हैं, वह हार्मलेस थे। जब भी मेरे सामने ऐसी कोई बकवास शर्त रखी गई, तब हमेशा मुझे न कहना आया। जिस तरह यह बॉलिवुड की सच्चाई है कि कॉम्प्रोमाइज होता है, उसी तरह यह भी सच है कि फिल्म इंडस्ट्री में आपकी सहमति के बिना कोई आगे नहीं बढ़ता है।

उन्होंने मुझे कॉम्प्रोमाइज के लिए अप्रोच करना शुरू कर दिया
मैं दूसरों के बारे में तो नहीं जानती, लेकिन मेरे पास हमेशा न कहने की चॉइस थी। कभी किसी ने मेरे साथ जबरदस्ती नहीं की। अगर मुझे कॉम्प्रोमाइज के रास्ते में नहीं जाना तो कोई भी कभी भी मुझे या किसी भी लड़की को फोर्स नहीं कर सकता है। नो कह कर ऐसी स्थति से आसानी से बाहर निकला जा सकता है। मैं इसी बॉलिवुड के कई नामचीन लोगों को जानती हूं, जिन्होंने मुझे एक बड़ी फिल्म में साइन कर लिया था।