अंबाती रायडू को वर्ल्ड कप 2019 में शामिल नहीं करने को हरभजन सिंह ने बताया नाइंसाफी

अंबाती रायडू को वर्ल्ड कप 2019 में शामिल नहीं करने को हरभजन सिंह ने बताया नाइंसाफी

दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) के पहले मैच में अंबाती रायडू के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की है। आईपीएल के 13वें सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में सीएसके ने मु्ंबई को पांच विकेट से मात दी। भज्जी ने ना केवल रायडू के इस मैच में परफॉर्मेंस की तारीफ की, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने रायडू को वर्ल्ड कप 2019 टीम से बाहर किए जाने को भी गलत बताया। 

हरभजन सिंह ने कहा, ''अंबाती रायडू विश्व कप 2019 में नंबर चार के लिए उपयुक्त थे, लेकिन विजय शंकर के लिए उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।'' रायडू को वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किए जाने पर सिलेक्टर्स की भी जमकर आलोचना हुई थी। वहीं, आईपीएल 2020 के पहले मैच में चेन्नई को 163रनों का पीछा करना था। अंबाती ने 48 गेंदों पर 71 रन की पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई। 

हरभजन ने कहा, ''अंबाती रायडू और फैफ डुप्लेसी के बीच हुई साझेदारी ने मैच का नक्शा पलट दिया। हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन इसी तरह आगे बढ़ना होगा।'' स्पोर्ट्स तक से बातचीत में हरभजन ने कहा, ''मुझे याद है दो साल पहले जब हमने आईपीएल जीता तो पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था। लिहाजा यह अच्छा संयोग है।''

हरभजन सिंह ने यह भी कहा कि विश्व कप के लिए अंबाती रायडू का ना चुना जाना उनके साथ अन्याय था। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि विश्व कप में उनके साथ अन्याय हुआ। उन्हें निश्चित रूप से टीम में होना चाहिए था, लेकिन इस मैच में उन्होंने एक बार फिर दिखाया कि उनमें कितनी क्षमताएं है।'' बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स को अपना अगला मैच मंगलवार (22 सितंबर) को राजस्थान रॉयल्स से खेलना है।