अयोध्या में बाबर के नाम पर नहीं बनेगी मस्जिद या अस्पताल- सुन्नी वक्फ बोर्ड

अयोध्या में बाबर के नाम पर नहीं बनेगी मस्जिद या अस्पताल- सुन्नी वक्फ बोर्ड

बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अयोध्या के रौनाही (Raunahi) में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड (Sunni Central Waqf Board) को 5 एकड़ जमीन दी गई है. लेकिन पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर मस्जिद निर्माण से जुड़ी तमाम खबरें वायरल की जा रही हैं. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने इन तमाम खबरों को भ्रामक बताया है. इससे जुड़ी अफवाहों पर विराम लगाते हुए बोर्ड ने कहा कि इस 5 एकड़ जमीन पर सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड बाबर के नाम पर कोई भी मस्जिद और कोई भी हॉस्पिटल नहीं बनाएगा.

सोशल मीडिया पर लगातार चल रही भ्रामक खबरों पर सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सचिव और प्रवक्ता अतहर हुसैन (Athar Hussain) ने न्यूज 18 के साथ बातचीत में इस बात को साफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी वहां पर निर्माण शुरू नहीं हो सकता. कागजी कार्रवाइयों को पूरा करने के बाद सबसे पहले हम निर्माण के लिए बनाए गए संपूर्ण ट्रस्ट के गठन की ओर बढ़ रहे हैं.

आपको बता दें कि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड इस ट्रस्ट में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. निर्माण संबंधी तमाम जिम्मेदारियां इसी ट्रस्ट के जिम्मे होंगी. ट्रस्ट में अधिकतम 15 सदस्यों को रखा जाना है, जिनमें से महज 9 सदस्यों के नामों का ही अभी तक ऐलान हुआ है. अतहर हुसैन ने बताया कि सबसे पहले संपूर्ण ट्रस्ट के नामों का ऐलान किया जाएगा. उसके बाद ट्रस्ट रौनाही में निर्माण संबंधी तमाम बारीकियों को देखेगा. अतहर हुसैन ने यह भी बताया कि अयोध्या में बनने वाली मस्जिद में इंडो इस्लामिक कल्चरल सेंटर, लाइब्रेरी और तमाम दूसरी चीजों की सुविधाएं होंगी. ताकि इससे देशभर के लोगों को भरपूर फायदा मिले.