पीएम मोदी को इंतजार कराने पर बोलीं ममता बनर्जी- मैंने परमिशन ले ली थी

यास चक्रवात से हुए नुकसान की समीक्षा बैठक के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को आधे घंटे इंतजार कराने और फिर कुछ फाइलें देकर तुरंत निकलने के आरोपों पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सफाई दी है। ममता बनर्जी का कहना है कि उस बैठक के दौरान ही राज्य के एक और इलाके में अधिकारियों के साथ उनकी मीटिंग थी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ममता बनर्जी ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने मीटिंग बुलाई थी। मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी और इस दौरान मेरी दीघा में मीटिंग थी। मैंने उन्हें रिपोर्ट सौंपी और 20,000 करोड़ रुपये की मदद की मांग की। 10,000 करोड़ रुपये की मदद दीघा के विकास के लिए और इतनी ही रकम सुंदरबन के विकास के लिए मांगी।'
ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से अनुमति लेने के बाद मीटिंग को छोड़ा था। उन्होंने कहा, 'मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया कि मेरी राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ मीटिंग है। इसके बाद मैंने उनसे परमिशन ली और मीटिंग से बाहर निकली।' बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह शनिवार को राज्य में यास तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेंगी। ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, 'सागर और हिंगलगंज में रिव्यू मीटिंग्स के बाद मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से कलाईकुंडा में मुलाकात की और उन्हें बंगाल में चक्रवात के बाद पैदा हुई स्थिति के बारे में बताया। मैंने उन्हें राज्य में हुए नुकसान के संबंध में भी रिपोर्ट सौंपी। अब मैं दीघा में राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा बैठक करूंगी।'
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी की मीटिंग में ममता बनर्जी और उनके मुख्य सचिव 30 मिनट की देरी से पहुंचे। यही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी को आधे घंटे तक इंतजार कराने के बाद पहुंचीं ममता बनर्जी ने कुछ रिपोर्ट्स पीएम को सौंपीं और मीटिंग से निकल गईं। ममता बनर्जी का कहना था कि उनकी कुछ और मीटिंग्स हैं। हालांकि इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की मीटिंग में राज्यपाल जगदीप धनखड़ मौजूद रहे। बंगाल में मीटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने हालात का जायजा लेने के लिए हवाई सर्वे भी किया था। इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे।