तुर्की में भूकंप के तेज झटकों से दहशत में लोग, रिक्टर पैमाने पर छह मापी गई तीव्रता

तुर्की में भूकंप के तेज झटकों से दहशत में लोग, रिक्टर पैमाने पर छह मापी गई तीव्रता

तुर्की में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप अंकारा से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में 186 किमी दूर आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता छह मापी गई। भूकंप के झटके सुबह छह बजकर 28 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी गहराई में था। नेशनल सेंटर फॉम सिस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी है।

अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 4:08 बजे आए भूकंप का केंद्र दुजसे से लगभग 14 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था। भूकंप ने तुर्की के उत्तर-पश्चिमी दुजसे प्रांत को प्रभावित किया। इस्तांबुल और अंकारा शहरों में झटके महसूस किए गए।

तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस्तांबुल में लोगों ने भूकंप के तुरंत बाद बिजली कटौती की सूचना दी। इससे पहले तुर्की ने दुजसे प्रांत में 1999 में आए भूकंप की 23वीं वर्षगांठ पर देशव्यापी भूकंप अभ्यास आयोजित किया था। इसके ठीक 10 दिन बाद भूकंप आया है। 1999 में आए भूकंप में 710 लोगों की जान गई थी।