आईसीसी ने दी बीसीसीआई को धमकी-भारत से छीन लेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी

आईसीसी ने दी बीसीसीआई को धमकी-भारत से छीन लेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी

क्रिकेट के सबसे मजबूत और धनी क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई को आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी छीनने की धमकी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी ने बीसीसीआई को भारत सरकार से टैक्स में छूट दिलाने की मांग की थी, लेकिन अध्यक्ष सौरव गांगुली ऐसा नहीं कर पाए. आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा था कि वो 18 मई तक टैक्स में छूट दिलाने की बात लिखित में दे लेकिन कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई ये करने में नाकाम रही. बीसीसीआई ने आईसीसी से 30 जून तक का वक्त मांगा है लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इससे साफतौर पर इनकार कर दिया है.

बता दें कोरोना वायरस की वजह से इस साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का स्थगित होना तय है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप अब 2022 में होगा. वहीं भारत में अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है लेकिन टैक्स मुद्दे की वजह से आईसीसी और बीसीसीआई (BCCI) के बीच ठन गई है.

बीसीसीआई की प्रतिक्रिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी  की इस धमकी पर बीसीसीआई अधिकारियों ने कहा है कि विश्व क्रिकेट की संस्था इस तरह का कदम उठाकर आत्महत्या नहीं करना चाहेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें आईसीसी के निदेशकों पर पूरा भरोसा है और वो भारत से टूर्नामेंट की मेजबानी वापस लेकर खुदकुशी जैसा कदम नहीं उठाएंगे. बीसीसीआई अधिकारी ने दावा किया कि ये आईसीसी नहीं बल्कि कुछ लोगों के निजी मुद्दे हैं. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि अगर ऐसा किया गया तो बीसीसीआई नहीं, आईसीसी का बहुत कुछ बिगड़ जाएगा.