फ़र्जीवाड़ा : महीने में 140-150 स्पष्टीकरण निकाल रहा एसी आफ़िस शिकायत शाखा का प्रमोद महाजन

फ़र्जीवाड़ा : महीने में 140-150 स्पष्टीकरण निकाल रहा एसी आफ़िस शिकायत शाखा का प्रमोद महाजन

फ़र्जीवाड़ा : महीने में 140-150 स्पष्टीकरण निकाल रहा एसी आफ़िस शिकायत शाखा का प्रमोद महाजन

खरगोन जिले में सहायक आयुक्त जे एस डामोर की निष्क्रिय कार्यप्रणाली के चलते शिक्षा व्यवस्था तो पूरी तरह से पहले ही चरमरा गई है, अब आफ़िस के बाबू शिक्षको, प्राचार्यो और होस्टल अधिक्षको से पैसे एन्ठने के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं.

खासकर, एसी आफ़िस की शिकायत शाखा के लेखापाल प्रमोद महाजन की तानाशाही के चर्चे इन दिनों पूरे जिले में है. सूत्रो के मुताबिक, प्रमोद महाजन एक महीने मे 140-150 के आसपास थोक के भाव में जिले के कर्मचारियो को स्पष्टीकरण निकाल रहा है. पिछले कुछ महीने से सहायक आयुक्त, खरगोन बीईओ और अन्य अधिकारी जिस भी ब्लाक में निरिक्षण के लिए जाते हैं, दूसरे ही दिन प्रमोद महाजन थोक के भाव में स्पष्टीकरण निकाल देता है.

असली खेल इसके बाद ही शुरू होता है. स्पष्टीकरण मिलने के बाद घबराए शिक्षक, प्राचार्य, होस्टल अधिक्षक और अन्य कर्मचारी भागे-भागे एसी आफ़िस आते हैं और ले-देकर मामले को रफ़ा दफ़ा कर जाते हैं, और इस तरह स्पष्टीकरण की दूकानदारी शिकायत शाखा में धड़ल्ले से चल रही है.

सूत्रो के मुताबिक पिछले एक महीने में ही दर्जनो स्पष्टीकरण प्रमोद महाजन द्वारा शिकायत शाखा से निकाले गए हैं, लेकिन कार्यवाही बमुश्किल ही किसी के खिलाफ हुई है. इसकी वजह ये है कि यह सारा खेल पैसे एन्ठने के लिए खेला जा रहा है और पैसा मिलने के बाद स्पष्टीकरण को कचरे के डिब्बे में फ़ेक दिया जाता है.

गौरतलब है कि सहायक आयुक्त जे एस डामोर की लचर कार्यप्रणाली के चलते ही राजेन्द्र वर्मा और सुरेश पन्वार स्थानान्तरण के चार महीने बाद भी एसी आफ़िस की निर्माण शाखा और बीईओ आफ़िस में ही जमे हुए हैं, जो दर्शाता है कि डामोर की एसी आफ़िस परिसर में भी नहीं चलती है.