देश में कोरोना के अबतक कुल 18 मामले, खौफ- भाजपा नेता ने मुलाकात करने पर ‘नमस्कार' करने को कहा

देश में कोरोना के अबतक कुल 18 मामले, खौफ- भाजपा नेता ने मुलाकात करने पर ‘नमस्कार' करने को कहा

चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस दुनिया के करीब 70 देशों में अपना कहर बरपाने के बाद अब भारत में दस्तक दे चुका है. कोरोना के कहर से दुनिया भर में तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार से लेकर अब तक भारत के कई शहरों में कोरोना वायरस के संदिग्ध मिले हैं जिसके बाद पूरे देश में हड़कंप है. भारत के कई हिस्सों से जानलेवा कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. दिल्ली और आगरा के बाद अब महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस से संक्रमित छह संदिग्ध मिले हैं. कोरोना वायरस के कुछ पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, जिसके बाद केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड आ गई है. 

दिल्ली के आईटीबीपी कैंप में निगरानी में रखे गए इटली के 21 नागरिकों में से 15 कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. एम्स ने इसकी पुष्टि कर दी है. इटली से भारत आने पर इन्हें अलग रखा गया था.

कोरोना वायरस के भारत में फैलने की आशंका के मद्देनजर गोवा के भाजपा नेता ने लोगों को सुझाव दिया है कि उन्हें एक-दूसरे का अभिवादन करने के लिए भारतीय शैली के अनुसार दोनों हाथ जोड़कर ‘नमस्कार' करना चाहिए. पणजी के पूर्व विधायक सिद्धार्थ कुंकोलियेंकर ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि लोग इस जानलेवा वायरस के फैलने की आशंका के चलते पर्याप्त एहतियात बरतें.