कोरोना मंथ बना जून, 30 दिनों के अंदर भारत में 3 लाख से ज्यादा केस

कोरोना मंथ बना जून, 30 दिनों के अंदर भारत में 3 लाख से ज्यादा केस

जून में कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे भारत में तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 4,56,183 पहुंच गई है. इनमें 1,83,022 एक्टिव केस हैं, जबकि 2,58,685 मरीज रिकवर हो गए हैं. अब तक कोरोना से देशभर में कुल 14476 मौत हुई हैं. पूरी दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या में भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया है, हैरानी की बात ये है कि यहां पिछले 30 दिन में ही सवा 3 लाख से ज्यादा कोरोना केस आए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 23 मई की सुबह 8 बजे देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,25,101 थी. इनमें से 51,784 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके थे, जबकि 3720 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद लगातार केस बढ़ चले गए और आज 24 जून को यह संख्या 4,56,183 हो गई. यानी पिछले 30 दिन में कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख 31 हजार से ज्यादा बढ़ गई है.

1 जून को देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1,90,535 थी. जबकि ठीक हुए मरीजों की संख्या 91819 और कुल मौत की संख्या 5394 थी. इसके बाद 10 दिन के अंदर ही 86 हजार से ज्यादा नए केस आ गए. 10 जून को कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 276583 हो गई और मरने वालों का आंकड़ा 7745 पहुंच गया.10 जून के बाद कोरोना के प्रसार में और तेजी देखी गई. 20 जून तक देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3,95,048 पहुंच गई. जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 12948 चला गया. ये वो वक्त था जब हर दिन देश में 10 हजार या उससे ज्यादा नए केस सामने आए. जबकि पिछले चार दिन (21, 22, 23 और 24 जून) में ही कोरोना वायरस के 61,135 नए केस आ गए हैं.

पूरी दुनिया में इस वक्त कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 93 लाख से ज्यादा हो गई है, जबकि 4 लाख 80 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी हैं. कोरोना केस के मामले में नंबर एक पर अमेरिका है, जबकि दूसरे नंबर पर ब्राजील और तीसरे पर रूस है. रूस के बाद भारत का नंबर आता है, लेकिन दोनों देश के बीच का अंतर भी तेजी से घट रहा है. रूस में फिलहाल 6 लाख केस हैं जबकि भारत में साढ़े चार लाख केस हो गए हैं. रूस में भारत से भी कम मौत हुई हैं, वहां साढ़े 8 हजार के करीब लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है. लेकिन भारत में कोरोना केस के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है.