आज फिर रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा सोने का वायदा भाव, 3,400 रुपये महंगी हुई चांदी

आज फिर रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा सोने का वायदा भाव, 3,400 रुपये महंगी हुई चांदी

भारतीय बाजारों में इस सप्ताह सोने की मजबूत शुरुआत हुई। एमसीएक्स पर अगस्त के सोने की वायदा कीमत 1.5 फीसदी यानी 800 रुपये बढ़कर 51,833 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। वैश्विक बाजारों में आई तेजी के कारण घरेलू बाजार में सोना महंगा हुआ। इसके साथ ही आज चांदी की कीमतों में भी तेजी रही। एमसीएक्स पर चांदी वायदा 5.5 फीसदी यानी 3,400 रुपये से 64,617 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। यह चांदी का आठ साल का उच्चतम स्तर है। पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में चार फीसदी की वृद्धि हुई थी जबकि चांदी 15 फीसदी उछली थी।

वैश्विक बाजारों में अमेरिकी और चीन के बीच चल रहे तनाव की वजह से सोने की कीमत उच्चतम स्तर पर पहुंची। साथ ही कमजोर अमेरिकी डॉलर और प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीदों ने निवेशकों को सोने जैसे सेफ हैवेन विकल्प की ओर धकेल दिया। हाजिर सोना 1.5 फीसदी बढ़कर 1,928.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया और इसने सितंबर 2011 के 1,920.30 डॉलर के उच्च स्तर को पार कर दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सहयोगियों ने रविवार को कहा कि वे सीनेट रिपब्लिकन के साथ 10 खरब डॉलर के कोरोना वायरस राहत पैकेज पर सहमत हो गए हैं। पिछले हफ्ते यूरोपीय संघ के नेताओं ने 850 अरब डॉलर से अधिक के भारी प्रोत्साहन पर सहमति व्यक्त की थी। 

दुनियाभर में कई केंद्रीय बैंकों द्वारा अपनाई गई आक्रामक मौद्रिक ढील से भी पीली धातु को मदद मिली है क्योंकि महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को मंदी की ओर धकेल दिया है। कुछ निवेशकों ने चिंता जताई है कि नोटों की प्रिंटिंग से के चलते महंगाई बढ़ सकती है।

इससे पहले एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा था कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और दूसरी तरफ अमेरिका और चीन के बीच तनाव ने भी निवेशकों को सुरक्षित निवेश विकल्प चुनने के लिए मजबूर किया है। यही कारण है कि इन कीमती धातुओं के भाव में तेजी देखने को मिल रही है।