कोरोना: डोनाल्ड ट्रंप बोले- विश्व स्वास्थ्य संगठन चीन के लिए पब्लिक रिलेशन एजेंसी की तरह

कोरोना: डोनाल्ड ट्रंप बोले- विश्व स्वास्थ्य संगठन  चीन के लिए पब्लिक रिलेशन एजेंसी की तरह

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कोरोना वायरस को लेकर चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन पर निशाना साधना जारी है. उन्होंने गुरुवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान WHO पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उसे (WHO) शर्म आनी चाहिए, क्योंकि वो चीन के लिए एक पब्लिक रिलेशन (PR) एजेंसी की तरह है. ट्रंप ने इसके अलावा चीन को नए टैरिफ की भी चेतावनी दे डाली. अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया है कि उन्होंने वुहान के लैब में कोरोना वायरस से जुड़े सबूत देखे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप से जब सवाल किया गया कि क्या उन्होंने ऐसा कुछ देखा है कि जिससे ये मालूम पड़े कि चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से कोरोना वायरस पैदा हुआ. जवाब में ट्रंप ने कहा कि WHO को शर्म आनी चाहिए, क्योंकि वो चीन के लिए एक पब्लिक रिलेशन (PR) एजेंसी की तरह है.

ये पूछे जाने पर कि वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से ही कोरोना पैदा हुआ. क्या आपने ऐसा कुछ देखा है. इसपर ट्रंप ने कहा कि हां. व्हाइट हाउस में पत्रकारों द्वारा इस बात पर जानकारी के लिए दबाव डाला गया कि वो इतने विश्वास के साथ कैसे कह सकते हैं तो इसपर ट्रंप ने कहा कि मैं आपको यह नहीं बता सकता. कोरोना वायरस मामले के बाद चीन से अमेरिकी ऋण दायित्वों को रद्द करने के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि वह टैरिफ के साथ कर सकते हैं.