लघु फिल्मों के बेताज बादशाह, राघव दीवान की "मेटामोर्फोसिस 6 अगस्त को ऑनलाइन प्रदर्शित

लघु फिल्मों के बेताज बादशाह, राघव दीवान की
लघु फिल्मों के बेताज बादशाह, राघव दीवान की
लघु फिल्मों के बेताज बादशाह, राघव दीवान की

राघव दीवान द्वारा अतुलनीय प्रदर्शन के उपहार स्वरुप सभी भोपाल वासियो के लिए वास्तव में गर्व का क्षण है। लघु फिल्मों के बेताज बादशाह, राघव दीवान की "मेटामोर्फोसिस" जो अभी तक 8 पुरस्कार पहले ही अपने नाम कर चुकी है,  6 अगस्त 2019 को दर्शकों को भी समर्पित की गयी । "मेटामोर्फोसिस" का निर्देशन श्री शुभम दुबे ने किया है और अनुभवी अभिनेता श्री राकेश श्रीवास्तवजी  ने एक गरीब पिता का किरदार बखूबी निभाया है| राघव का कैंसर पीड़ित मरीज का किरदार काफी सराहा गया है । वह इस भूमिका को निभाने के लिए काफी उत्साहित थे|
यह फिल्म निश्चित रूप से गरीब वर्ग की परिस्थितियों के बारे में परिप्रेक्ष्य को बदलने में सक्षम होगी तथा असरदार प्रभाव भी छोड़ेगी |फिल्म का संदेश उन सभी पिताओं को मजबूती प्रदान करने में मदद करेगा जो समाज के वंचित वर्ग से  हैं और कुछ अपरिहार्य स्थितियों के कारण जिनकी अगली पीढ़ी घातक बीमारियों से जूझ रही है।


"मेटामोर्फोसिस" देखने हेतु ऑनलाइन  लिंक : https://youtu.be/Bs6r2hatdjA


राघव की फिल्में आमतौर पर सामाजिक मुद्दों व समाज के उन सभी तपको पर हो रहे अत्याचारों पे आधारित होती हैं और मेटामोर्फिसिस महज एक फिल्म नहीं है बल्कि उनके जीवन में कभी न भूलने वाला एक वाकिया है। "मेटामोर्फोसिस" उनके पिता स्वर्गीय श्री मधुसूदन दीवान को दी गयी श्रद्धांजलि है |  इस फिल्म की कहानी भी एक पिता और बेटे के बहुत ही महत्वपूर्ण रिश्ते पर आधारित है।आशा है सभी दर्शको को ये फिल्म पसंद आएगी |