रिलिव आर्डर नहीं ले रहा सुरेश पन्वार, बीईओ आफ़िस ने चिपकाया नोटिस

रिलिव आर्डर नहीं ले रहा सुरेश पन्वार, बीईओ आफ़िस ने चिपकाया नोटिस

रिलिव आर्डर नहीं ले रहा सुरेश पन्वार, बीईओ आफ़िस ने चिपकाया नोटिस

बीईओ आफ़िस खरगोन का 'दलाल' सहायक ग्रेड-2  सुरेश पन्वार सरकारी आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है.

खबर इंडिया के खुलासो के बाद खरगोन बीईओ आफ़िस के 'दलाल' सहायक ग्रेड-2 सुरेश पन्वार और सहायक आयुक्त कार्यालय के चार विवादास्पद कर्मचारियो के तबादले होने के बाद संबंधित आफ़िसो द्वारा रिलिव आर्डर भी निकाल दिए गए हैं.

सभी पांच कर्मचारियों के स्थानान्तरण आदेश 3 अगस्त को ही जारी कर दिए गए थे. इसके बाद पान्चो के रिलिव लेटर भी जारी कर दिए गए. बाकी के चार कर्मचारी तो नई जगह ज्वाईन हो गए हैं, लेकिन बीईओ आफ़िस को अपनी बपौती समझने वाला सुरेश पन्वार अभी भी आफ़िस छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. सुरेश पन्वार का स्थानान्तरण जनपद पंचायत भगवानपूरा हुआ है, लेकिन वो बीईओ आफ़िस में अपनी जमी-जमाई दूकानदारी नहीं छोड़ना चाहता.

सूत्रो के मुताबिक एक महीने से ज्यादा वक्त गुजर जाने केबाद भी सुरेश पन्वार बीईओ आफ़िस छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. इसके चलते खरगोन सहायक आयुक्त जे एस डामोर की खूब फ़जीहत हो रही है कि एक अदना सा कर्मचारी भी उनके आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है.

सूत्रो के मुताबिक डामोर ने इस बात को लेकर खरगोन बीईओ कुशवाह को खूब खरीखोटी सुनाई थी. इसके बाद हरकत में आए बीईओ ने 1 सितम्बर को ही आफ़िस में सुरेश पन्वार के रिलिव आर्डर का नोटिस भी चिपका दिया है. इसके साथ ही सुरेश पन्वार के रिलिव आर्डर को स्पीड पोस्ट भी कर दिया है.

इसके बाद भी सुरेश पन्वार आदेश की खुलेआम अव्हेलना कर रहा है. नियमानुसार प्रशासनिक आदेश निरस्त नहीं होता है और विशेष परिस्थिति में ही सिर्फ़ आदेश में संशोधन हो सकता है. लेकिन, सुरेश पन्वार ने सरकारी आदेश को कुढ़े के ढेर में पटक दिया है.

सूत्रो के मुताबिक, कल सुरेश पन्वार ने अपने एक खास को एक लाख रुपये का लिफ़ाफ़ा देकर भोपाल स्थानान्तरण आदेश निरस्त कराने के लिए भेजा है.

सुरेश पन्वार का यह खास सहायक आयुक्त कार्यालय परिसर में ही नौकरी करता है, लेकिन उसे नौकरी से ज्यादा नेतागिरी का शौक है.

सुरेश पन्वार अपने खास को भोपाल भेजने के बाद दावा कर रहा है कि इस बार वो पक्के में स्थानान्तरण आदेश निरस्त करवा लेगा.