मुसलमान के तौर पर खुद को भारत में सुरक्षित महसूस करता हूं: अदनान सामी

मुसलमान के तौर पर खुद को भारत में सुरक्षित महसूस करता हूं: अदनान सामी

सिंगर और म्यूजिशन अदनान सामी अब भारत के नागरिक बन चुके हैं। लंदन में जन्मे पाकिस्तानी मूल के अदनान अब भारत को ही अपना घर मानते हैं। हाल में उन्होंने कहा है कि एक मुसलमान होते हुए वह खुद को भारत में ज्यादा सेफ मानते हैं। इसके साथ ही अदनान ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का भी सपॉर्ट करते हुए कहा कि यह कानून लोगों को भारत की नागरिकता दिलाने में मदद करेगा और इसका भारत में अभी रह रहे लोगों के साथ कोई संबंध नहीं है। यह सारी बातें अदनान ने एक इवेंट में बोली हैं।

एक सवाल का जवाब देते हुए अदनान ने कहा, 'जो लोग भारत की नागरिकता लेना चाहते हैं, उन्हें यह जल्द से जल्द मिले इसी के लिए नागरिकता संशोधन कानून बना है। यह कानून भारत में रहने वाले लोगों के लिए नहीं बना है।' बता दें कि साल 2015 में ऐक्टर आमिर खान ने कॉमेंट किया था कि उनकी पत्नी को भारत में रहना सेफ नहीं लगता है। आमिर के इस कॉमेंट से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था। इसके जवाब में अदनान ने कहा, 'मैं यहां इस बात का जवाब देने नहीं आया हूं कि आमिर खान ने क्या कहा। जहां तक मेरी बात है, मैं एक मुस्लिम हूं। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। मैं मानवता का सम्मान करता हूं चाहे यह किसी भी रूप में हो।'

इस बारे में आगे बात करते हुए अदनान बोले, 'मेरे पास बहुत से ऑप्शंस थे, लेकिन मुझे लगा कि मुझे भारत आना चाहिए और एक मुस्लिम के तौर पर मैं यह नहीं कह सकता हूं कि मुझे भारत में कितना सुरक्षित लगता है।' अदनान से हाल में दिल्ली में हुई हिंसा बारे में इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जल्द ही वापस शांति होगी। एक म्यूजिशन होने के नाते मैं हमेशा प्यार और शांति की बात करता हूं। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि शांति बनाए रखें। मैं निवेदन करता हूं कि लोगों की जिंदगी का सम्मान करें और ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिसका हल बातचीत से न निकले। मैं चाहता हूं कि देश में शांति बनी रहे।'