दिल्ली के वायु प्रदूषण पर फूटा ईशा गुप्ता का गुस्सा, कहा- हवा प्रदूषित होने के बाद जागते हैं नेता

दिल्ली के वायु प्रदूषण पर फूटा ईशा गुप्ता का गुस्सा, कहा- हवा प्रदूषित होने के बाद जागते हैं नेता

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बढ़ता वायु प्रदूषण खतरनाक हालत में पहुंच गया है। बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लोगों का जीवन दुश्वार हो गया है। देश के कई नामचीन लोग इस पर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं। हाल ही में फिल्म अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दिल्ली के वायु प्रदूषण पर चिंता जाहिर की है।

ईशा गुप्ता ने बढ़ते वायु प्रदूषण पर बोलते हुए कहा कि 'सरकार और अधिकारी वक्त रहते कोई एक्शन नहीं लेते, जिसके कारण आम लोगों को परेशान होना पड़ता है। ईशा ने कहा कि इसका कोई समाधान खोजना चाहिए, यह बेहद गम्भीर समस्या है। हमें पर्यावरण के मुद्दे पर बात करनी चाहिए, हम यह कर सकते हैं। मैं सोशल मीडिया पर इसके लिए आवाज उठा रही हूं'।

ईशा गुप्ता ने पराली की समस्या पर कहा कि सरकार को इसका समाधान निकालना चाहिए। पंजाब और हरियाणा में किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए प्रेरित करना चाहिए। हमको इसका कुछ ऐसा समाधान निकालना चाहिए जो किसानों के लिए भी बेहतर हो और उससे प्रदूषण पर भी लगाम लगाई जा सके।