चुनाव नहीं लड़ेंगे मिथुन चक्रवर्ती? बीजेपी की नई लिस्ट में 'दादा' का नाम नहीं

चुनाव नहीं लड़ेंगे मिथुन चक्रवर्ती? बीजेपी की नई लिस्ट में 'दादा' का नाम नहीं

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 13 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की इस लिस्ट के बाद मिथुन चक्रवर्ती के चुनाव लड़ने की अकटलों पर विराम लग गया है। क्योंकि जिस सीट से मिथुन चक्रवर्ती को उतारने की चर्चा थी वहां के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की राशबिहारी सीट के लिए लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रतो साहा को मैदान में उतार दिया है। एक और सीट काशीपुर-बेलगछिया को लेकर भी चर्चा थी लेकिन वहां पर बीजेपी ने शिवाजी सिन्हा राय को उम्मीदवार बना दिया है।

यही वो सीट थी जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि मिथु चक्रवर्ती यही से चुनाव मैदान में उतरेंगे। हालांकि में बीजेपी के सूत्रों ने कहा था कि दक्षिण कोलकाता की प्रतिष्ठित सीट मिथुन चक्रवर्ती को दी जा सकती है। क्योंकि कोलकाता में ही 7 अप्रैल को उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की मेगा रैली में मंच साझा किया था। हालांकि, मिथुन चक्रवर्ती के टिकट को लेकर पार्टी की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

बीजेपी की ओर से जारी आज की लिस्ट में दो सीटों पर उम्मीदवारों को बदला भी गया है। अर्थशास्त्री अशोक लाहिड़ी को अलीपुरद्वार से हटाकर बालुरघाट से कैंडिडेट बनाया गया है जबकि दार्जिलिंग सीट से नीरज तमांग को टिकट दिया गया है। राशबिहारी सीट पर लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रतो साहा को, चौरंगी से देबब्रत मांझी को, कलिम्पोंग से सुभा प्रधान को, बगदा से विश्वजीत दास को मैदान में उतारा है।

सोमवार को ही मिथुन चक्रवर्ती के परिवार ने पुष्टि की है कि उन्होंने काशीपुर-बेलगछिया से अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाया है। मिथुन की बहन शर्मिष्ठा सरकार ने मीडिया को बताया, 'उन्होंने मेरे घर के पते से अपना पहचान पत्र बनवाया है। वह निजी कारणों से जब भी कोलकाता आते हैं तो मेरे ही घर पर रुकते हैं।' बता दें कि टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सांसद रह चुके मिथुन चक्रवर्ती ने 7 मार्च को ही पीएम मोदी की ब्रिगेड परेड मैदान में हुई रैली से पहले बीजेपी का दामन थामा था।