चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की चेतावनी, कहा- कोरोना का भयानक रूप अभी भी बाकी

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की चेतावनी, कहा- कोरोना का भयानक रूप अभी भी बाकी

कोरोना वायरस के जेलों में फैलने पर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा है कि अभी इस बीमारी का भयानक रूप आना बाकी है। चीन की चार जेलों में 500 से ज्यादा कैदी संक्रमित पाए गए हैं। राजधानी बीजिंग में भी नए मामलों में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पूरे चीन में संक्रमित लोगों की संख्या 75 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि अब तक 2,236 लोगों की मौत हो चुकी है।

शी चिनफिंग ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्यों से चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में गिरावट के बावजूद अभी इसका चरम पर पहुंचना बाकी है। इस वायरस से सबसे बुरी तरह से प्रभावित हुबेई प्रांत में अभी भी स्थिति गंभीर है।

हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट के मुताबिक शी ने कहा कि हुबेई प्रांत और वुहान को बचाने की लड़ाई और बेहतर होनी चाहिए। इस वायरस को फैलने से रोकने के उपाय भी बेहतर किए जाने चाहिए। बता दें कि इस महीने के शुरू में चीन के स्वास्थ्य विशेषज्ञ झोंग ने कहा था कि अगले 10-14 दिन के भीतर यह वायरस चरम पर पहुंच सकता है।मध्य चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में गत दिसंबर में वायरस का पहला मामला सामने आया था। तब से यह वायरस वुहान से पूरे चीन समेत दुनिया के 25 से ज्यादा देशों में फैल चुका है।