चंदु व्यापारी के मार्फ़त सहायक आयुक्त कार्यालय खरगोन में भारी भ्रष्टाचार, फ़र्जीवाड़ा

चंदु व्यापारी के मार्फ़त सहायक आयुक्त कार्यालय खरगोन में भारी भ्रष्टाचार, फ़र्जीवाड़ा

सहायक आयुक्त कार्यालय खरगोन में राधावल्लभ मार्केट के एक छुटभैया  दुकानदार चंदु व्यापारी के मार्फ़त खुलेआम भारी भ्रष्टाचार और फ़र्जीवाड़ा किया जा रहा है, जिसमें आफ़िस के ही कुछ कर्मचारियों की पूरी मिलीभगत है.

आफ़िस के सुत्रो के मुताबिक हाल ही में चंदु व्यापारी के मार्फ़त सहायक आयुक्त कार्यालय द्वारा वन शाखा के लिए एक कम्प्यूटर और प्रिंटर की खरीदी की गई है, जिसकी कीमत जीएसटी वगैरह जोड़कर लाखों में बता दी गई है. 

खबर इंडिया के सुत्रो के मुताबिक चंदु व्यापारी की मिलीभगत में इस तरह का फ़र्जीवाड़ा सहायक आयुक्त जेएस डामोर के आने के बाद से ही शुरू हो गया था. पिछले दो साल में स्टोर शाखा, जिसे सहायक ग्रेड-2 शैलेन्द्र सोनवानी अपने तरीके से चला रहा है, में चंदु व्यापारी के मार्फ़त करोडो की खरीदी की गई है.

गौरतलब है कि इसके पहले स्टोर शाखा के भ्रष्टाचारी प्रभारी बाबुलाल पाटीदार के समय में भी आजाक विभाग के इंदौर सम्भाग उपायुक्त बीजी मेहता और शुभम फ़र्नीचर की मिलीभगत छात्रावास सामान खरीदी में करोडो का गड़बड़झाला किया गया था.

अब चंदु व्यापारी के साथ मिलकर एक बार फ़िर से वैसा ही फ़र्जीवाड़ा चलाया जा रहा है.