गठबंधन की खातिर सीटें छोड़ने पर उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों से मांगी माफी

गठबंधन की खातिर सीटें छोड़ने पर उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों से मांगी माफी

शिवसेना कार्यकर्ताओं के लिए दशहरे का अवसर पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे का आदेश मानने का होता है, लेकिन कार्यकर्ता तब हैरत में पड़ गए, जब उनसे उद्धव ठाकरे ने माफी मांग ली. शिवसेना कार्यकर्ता हैरान रह गए जब उद्धव ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सीटें जो गठबंधन की वजह से छूट गई हैं, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संतोष करना पड़ा है, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं.

मुंबई में शिवसेना की दशहरा रैली शिवाजी पार्क में बुलाई गई थी. इस रैली में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के साथ गठबंधन पर उद्धव ठाकरे पार्टी कार्यकर्ताओं को समझाते नजर आए कि क्यों दोबारा बीजेपी के साथ गठबंधन करने का पार्टी ने फैसला लिया.

महाराष्ट्र में शिवसेना की भूमिका बीजेपी के लिए हमेशा से बड़े भाई के तौर पर रही है लेकिन अब समीकरण बदल गए हैं. शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं बीजेपी के 164 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 288 सीटों पर होने वाले इस गठबंधन में अन्य पार्टियों को भी शामिल किया गया है.