खुलासा: विधायक के धुर विरोधी से खरगोन में तबादला करवा लिया सुरेश पन्वार ने

खुलासा: विधायक के धुर विरोधी से खरगोन में तबादला करवा लिया सुरेश पन्वार ने

खुलासा: विधायक के धुर विरोधी से खरगोन में तबादला करवा लिया सुरेश पन्वार ने

बीईओ आफ़िस खरगोन के पूर्व विवादास्पद 'दलाल' सहायक ग्रेड-2 सुरेश पन्वार ने पाए के दम पर अपना तबादला वापस खरगोन करवा लिया है. बड़ी बात ये है कि सुरेश पन्वार ने विधायक के एक धुर विरोधी के जरिए अपना तबादला खरगोन वापस करवाया है.

खबर इंडिया के खुलासो के बाद सुरेश पन्वार का तबादला जनपद पंचायत भगवानपुरा कर दिया गया था.

लेकिन बीईओ आफ़िस में बरसो से अपनी दुकानदारी चला रहा सुरेश पन्वार एक महीने तक भी भगवानपुरा ज्वाईन होने नहीं गया.

खबर इंडिया ने 5 सितम्बर को ही खबर प्रकाशित की थी कि सुरेश पन्वार ने अपने एक खास को एक लाख रुपये का लिफ़ाफ़ा देकर भोपाल स्थानान्तरण आदेश निरस्त कराने के लिए भेजा है.

सुरेश पन्वार का यह खास सहायक आयुक्त कार्यालय परिसर में ही नौकरी करता है, लेकिन उसे नौकरी से ज्यादा नेतागिरी का शौक है. इससे भी बड़ी बातये है कि सुरेश पन्वार का ये खास विधायक का धुर विरोधी है.

सुरेश पन्वार अपने खास को भोपाल भेजने के बाद ही दावा कर रहा था कि इस बार वो पक्के में स्थानान्तरण आदेश निरस्त करवा लेगा.

आदेश निरस्त तो नहीं हुआ, लेकिन संशोधन करवाकर सुरेश पन्वार वापस कन्या हायर सेकेण्डरी, क्रमांक 1, खरगोन का आदेश ले आया है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सहायक आयुक्त कार्यालय के पूर्व लेखापाल राजेन्द्र वर्मा ने भी जिले के एक विधायक के खिलाफ साजिश रची थी. अब सुरेश पन्वार भी एक विधायक के धुर विरोधी से ही आदेश में संशोधन करवा लाया है.