कोरोना से पीड़ित महाराष्ट्र और गुजरात पर आज तूफान 'निसर्ग' ढा सकता है कहर

कोरोना से पीड़ित महाराष्ट्र और गुजरात पर आज तूफान 'निसर्ग' ढा सकता है कहर

भारतीय मौसम विभाग  ने चक्रवात निसर्ग के बुधवार दोपहर को प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के बाद महाराष्‍ट्र और दक्षिण गुजरात  पहुंचने का पूर्वानुमान जताया है. दोनों ही राज्‍य कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित हैं. इस चक्रवाती तूफान के समय हवा की अधिकतम रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा होने का भी अनुमान जताया गया है. ऐसे में गुजरात और महाराष्‍ट्र के संभावित खतरे वाले स्‍थानों से करीब 1 लाख लोग सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाए जा रहे हैं. मछुआरों को समु्द्र में नहीं जाने और बंदरगाहों से चेतावनी संकेत देने को कहा गया है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार चक्रवाती तूफान तीन जून को भयंकर तूफान के रूप में हरिहरेश्वर और दमन (अलीबाग के समीप) के बीच उत्तरी महाराष्ट्र और समीप के दक्षिण गुजरात को पार करेगा और इस दौरान 100-110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलेगी जिसकी रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है. इसके साथ ही भयंकर बारिश भी होगी. विभाग के अनुसार इस चक्रवात का मुम्बई पर असर होगा.

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार रात को ये तूफान 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. मंगलवार रात को ये तूफान गोवा के पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में 280 किलोमीटर दूर था. जबकि मुंबई के तट से दक्षिण-पश्चिम में 490 किलोमीटर दूर था. इसके अलावा गुजरात के सूरत से इसकी दूरी 710 किलोमीटर है.

इस तूफान के दो जून की सुबह उत्तर की ओर बढ़ने की आशंका थी. उसके बाद ये उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ेगा और तीन जून शाम या रात को हरिहरेश्वर (रायगढ़, महाराष्ट्र) और दमन के बीच उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों को पार करेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘निसर्ग’ के मद्देनजर मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से बात की और उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, इस चक्रवात के बुधवार देर शाम तक उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात तटों तक पहुंचने का अनुमान है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि मोदी ने दमन, दीव, दादरा और नागर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल के पटेल से भी बात की.