अयोध्या में रामलला से पहले हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन करेंगे पीएम मोदी

अयोध्या में रामलला से पहले हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं। वह वहां रामलला के दर्शन करेंगे, लेकिन उससे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे। आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर प्रधानमंत्री भगवान राम से पहले उनके भक्त हनुमान का दर्शन क्यों करेंगे? क्या ऐसी कोई परंपरा है या फिर कुछ और? नहीं, कुछ और नहीं, रामलला के दर्शन से पहले हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन करने की परंपरा ही है जिसका निर्वाह प्रधानमंत्री मोदी भी करेंगे।

हनुमानगढ़ी यानी हनुमान जी का घर। यह अयोध्या का सबसे प्रमुख और प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है। यहां 6 इंच की बाल हनुमान की प्रतिमा है। चूंकि हनुमानगढ़ी एक टीले पर स्थित है, इसलिए यहां पहुंचने के लिए करीब 76 सीढ़ियां चढ़नी होती है। मुख्य मंदिर में बाल हनुमान के साथ उनकी मां अंजनी की प्रतिमा भी है। मंदिर परिसर में मां अंजनी और बाल हनुमान की एक और मूर्ति है जिसमें हनुमान अपनी मां अंजनी की गोदी में बालक रूप में लेटे हुए हैं। मंदिर की दीवारों पर हनुमान चालीसा की चौपाइयां अंकित हैं।

मान्यता है कि हनुमान जी का वास यहीं एक गुफा में है। वो यहीं रहकर रामजन्मभूमि और रामकोट की रक्षा किया करते हैं। कहा जाता है कि भगवान राम ने ही हनुमान की भक्ति से प्रसन्न होकर कहा था कि जो भी भक्त उनके (भगवान राम के) दर्शन के लिए अयोध्या आएगा उसे पहले हनुमान का दर्शन और पूजन करना होगा। यहां आज भी छोटी दिवाली के दिन आधी रात को संकटमोचन का जन्म दिवस मनाया जाता है। पवित्र नगरी अयोध्या में सरयू नदी में पाप धोने से पहले लोगों को भगवान हनुमान से आज्ञा लेनी होती है।