अजीत जोगी की हालत बेहद नाजुक, दिमाग में हलचल पैदा करने के लिए दी जा रही ऑडियो थेरेपी

अजीत जोगी की हालत बेहद नाजुक, दिमाग में हलचल पैदा करने के लिए दी जा रही ऑडियो थेरेपी

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी की हालत लगातार चौथे दिन भी नाजुक बनी हुई है. पूर्व सीएम अजीत जोगी का मंगलवार सुबह 10:30 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है. इसमें उनकी स्थिति चिन्ताजनक बनी हुई है. उनका मस्तिष्क अभी भी काम नहीं कर रहा है. जोगी के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए ऑडियो थेरेपी दी जा रही है. ईयरफोन के जरिए उनके पसंदीदा गाने उन्हें सुनाए जा रहे हैं. इस उम्मीद से की उनके मस्तिष्क में कुछ हलचल हो.

अजीत जोगी का इलाज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर स्थित श्री नारायण अस्पताल में चल रहा है. हॉस्पिटल की ओर से मंगलवार सुबह जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अजीत जोगी स्थिति कमोबेश पहले की तरह ही बनी हुई है. वह कोमा में हैं. जोगी को वेंटीलेटर के जरिए सांस दी जा रही है. उनके मन पसंद गाने सुनाए जा रहे हैं. इससे यह कोशिश की जा रही है कि नेचुरल प्रक्रिया के तहत उनके मस्तिष्क को जागृत किया जाए, लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिली है.

डॉक्‍टरों का कहना है कि अजीत जोगी का हृदय सामान्य रूप से काम कर रहा है लेकिन उनकी न्यूरोलाजिकल (मस्तिष्क) गतिविधियां नहीं के बराबर हैं. डॉक्‍टरों की मानें तो वे अगले 24 घंटे के बाद ही बता पाने की स्थिति में होंगे कि उनके मस्तिष्क में कितनी गतिविधियां हैं. आपको बता दें कि अजीत जोगी के श्वसन नली में गंगा इमली का बीज अटक गया था जिसकी वहज से उन्हें हार्ट अटैक आया. डॉक्टरों ने गंगा इमली के बीज को ऑपरेशन के जरिए जोगी के श्वसन नली से निकाला. उसके बाद से ही अजीत जोगी आईसीयू में वेंटिलेटर में रखे गए हैं. बीते 10 मई को वह कोमा में चले गए थे और तबसे कोमा में ही हैं.