आफत की बारिश ने ली 148 की जान, मॉनसून ने तोड़ा 25 सालों का रिकॉर्ड

आफत की बारिश ने ली 148 की जान, मॉनसून ने तोड़ा 25 सालों का रिकॉर्ड

बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से देश के विभिन्न इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। भारी मूसलाधार बारिश में न सिर्फ जन-जीवन अस्तव्यस्त हुआ है, बल्कि करीब सवा सौ से अधिक लोगों की जानें चली गई हैं। यूपी-बिहार में सबसे ज्यादा बारिश की मार झेलनी पड़ी है। यूपी बिहार में आफत की बारिश ने न सिर्फ जलसैलाब लाया है, बल्कि लोगों का घरों से बाहर निकलना मुहाल हो गया है। कई-कई दिनों तक लोग अपने घरों में भूखे-प्यासे कैद हैं। हालांकि, मौसम साफ होने की वजह से अब उनका रेस्क्यू किया जा रहा है। पिछले कई दिन से हो रही बारिश के कारण बिहार और उत्तर प्रदेश के अनेक हिस्से सोमवार को बाढ़ की चपेट में रहे वहीं देश भर में वर्षा जनित हादसों में मरने वाले लोगों की संख्या 148 पर पहुंच गई हैं। पिछले सप्ताह से अब तक उत्तर प्रदेश में 111 और बिहार में 28 लोगों की मौत हुई है। तो चलिए जानते हैं बारिश से जुड़े सारे अपडेट...

1. मौसम विभाग ने मानसून की देर से वापसी और पटना में और बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। पटना में पिछने तीन दिन से भारी बारिश के कारण अनेक इलाके पानी में डूबे हुए हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि देश में 1994 के बाद इस मानसून में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने इसे 'सामान्य से अधिक बताया। मानसून सोमवार को आधिकारिक रूप से तो समाप्त हो गया लेकिन यह देश के कुछ हिस्सों के ऊपर अभी भी सक्रिय है।

2. मौसम विभाग के 36 उपमंडलों में से दो..पश्चिम मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र एवं कच्छ..में ''काफी अधिक वर्षा दर्ज की गई। बिहार में बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि राज्य सरकार ने वायुसेना से पानी में डूबे स्थानों में खाने के पैकेट तथा अन्य सामग्रियां गिराने के लिए एक हेलीकॉप्टर भेजने का आग्रह किया है।

3. लोकजनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान पटना में अपने घर के बदले एक होटल में रूके हुए हए हैं।